सुलतानपुर, 29 मार्च। थाना धनपतगंज पुलिस ने राजस्थान के एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस को 40 हजार कीमत का 4 किलो गांजा मिला है। पूछताछ में तस्कर ने पुलिस को बताया कि वो स्कार्पियो गाड़ी से माल लेकर गुजरात, हरियाणा और बिहार में सप्लाई देने जा रहा था।
धनपतगंज थानाक्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बल्दीराय सीओ रमेश कुमार के निर्देश पर गश्त चल रही थी। इस बीच एक काली रंग की स्कार्पियो गाड़ी को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ लिया। जिसमें अंतर राज्य तस्करी का मादक पदार्थ गांजा बेचने जा रहा था। पकड़े गए गांजे का वजन 4 किलोग्राम है।जो विहार राज्य से बेचने के बाद शेष रह गया था। बहुत बड़े पैमाने पर गुजरात से हरियाणा बिहार में कई जगह व्यापार के तौर पर ऐसा गोरखधंधा किया जा रहा था।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पकड़ा गया तस्कर
पकड़े गए तस्कर की पहचान बालाराम (46) पुत्र कुंभाराम निवासी सिंदरी धने की ढाणी थाना सिंदरी जनपद बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। थाना प्रभारी धनपतगंज श्री राम पाण्डेय ने बताया कि पकड़ा गया गांजा जिसका वजन 4 किलोग्राम है। जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये आंकी गई है। प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जेल भेजने की विधिक कार्यवाही की गई। आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अपराधियों एवं तस्कर गिरोह के लिए सुरक्षित रास्ता मानकर अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है।