Logo
Header
img

मवेशियों से लदा वाहन पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

शोणितपुर (असम), 28 दिसंबर (हि.स.)। शोणितपुर जिला मुख्यालय शहर तेजपुर में कोलियाभोमोरा पुल से मवेशी लदे एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा है। जब्त महिंद्रा एक्सयू500 (एएस-04एन-9029) में चोरी की चार मवेशियों को बरामद किया गया है। पुलिस ने इस दौरान मवेशी की तस्करी में शामिल दो तस्करों असिबुल हुसैन और मोहम्मद मजीदल हक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों पशु तस्करों के घर नगांव जिला के बरमा पांचाली गांव में बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Top