गाज गिरने से एक ग्रामीण की हुई मौत, एक ग्रामीण झुलसा
जगदलपुर, 29 अप्रैल जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत छिंदावाड़ा क्रमांक एक के कालासुरी में शनिवार सुबह जंगल से जलाऊ लकड़ी तोड़ने गए दो ग्रामीणों पर गाज गिरने से एक ग्रामीण संपत नाग की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा ग्रामीण सतू नाग झुलस गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संपत नाग उम्र 26 वर्ष अपने एक ग्रामीण साथी सतू नाग उम्र 22 वर्ष को लेकर शनिवार सुबह अपने ग्राम पंचायत छिंदावाड़ा क्रमांक एक के मेंदाभाटा पारा से करीब चार किमी दूर जंगल में लकड़ी लेने के लिए गया हुआ था। वापस आने के दौरान सुबह करीब 8.30 बजे के लगभग कालासुरी के पास पहुंचते ही दोनों पर वज्रपात हो गया। इस हादसे में जहां संपत की मौत हो गई, वहीं सतू झुलस गया। घटना के तत्काल बाद घायल सतू ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।