Logo
Header
img

जींद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो बदमाश

गोली लगने से आरोपी घायल

उचाना के खटकड़ टोल प्लाजा और बीज की दुकान पर फायरिंग करने और फैक्टरी मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मंगलवार को मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिसकर्मियों द्वारा घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि गत 27 मई की रात को बाइक सवार दो युवकों ने बरसोला में फैक्टरी संचालक से 50 लाख की फिरौती मांगी और फैक्ट्री के बाहर फायरिंग कर के भाग गए थे। यहां से आरोपी आठ बजे के करीब खटकड़ टोल प्लाजा पर बाइक सवार दो युवक आए। दोनों ने टोपी पहनी थी और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। यहां तीन हवाई फायर करते हुए बाइक सवार यहां से उचाना की तरफ भाग गए। दोनों नकाबपोश उचाना मंडी में बालाजी बीज भंडार की दुकान के आगे पहुंचे।
यहां दोनों ने बाइक रोकी और पीछे बैठे युवक ने बाइक पर बैठे-बैठे ही दुकान पर फायरिंग कर दी थी। गोलियां दुकान के शीशे में जाकर लगी। इसके बाद बाइक सवार नीचे उतरा और गन हालते हुए दुकानदार को धमकी दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे। दुकान मालिक सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि हमलावरों के चेहरे ढके हुए थे। एसपी कुलदीप सिंह के दिशा-निर्देश पर सीआईए तथा अन्य पुलिस टीमें आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी। मंगलवार दोपहर को सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।

Top