Logo
Header
img

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर युवक से हजारों की ठगी

साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक युवक से हजारों रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडि़त युवक ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद अब साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में अशोक नगर फतेहाबाद निवासी विजय कुमार ने कहा है कि वह ड्राईवरी का काम करता है। उसके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 7 मई को उसके मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह एक्सिस बैंक से बोल रहा है। उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढक़र एक लाख रुपये हो जाएगी। इसके बाद उसके पास एक्सिस बैंक नाम से लिंक आया। इस पर उसने लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से पैसे कटने शुरू हो गए। पहले 25236 रुपये, फिर 2500, 32207, 1057 रुपये सहित कुल 61 हजार रुपये कटने के अलग-अलग मैसेज आए।

विजय ने कहा कि उसने किसी के साथ कोई ओटीपी साझा नहीं किया था, इसके बावजूद उसके क्रेडिट कार्ड से पैसे कट गए। इस पर उसे अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड का पता चला तो उसने 1930 नंबर पर कॉल कर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Top