Logo
Header
img

मंत्री संदीप के खिलाफ चार्जशीट दाखिल न होने पर आआपा 26 को करेगी प्रदर्शन

 महिला कोच की शिकायत पर हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के आठ माह बीतने के बाद भी चंडीगढ़ पुलिस ने अभी तक चार्जशीट फाइल नहीं की है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी (आआपा) की हरियाणा इकाई ने 26 अगस्त को चंडीगढ़ में धरने का ऐलान कर दिया है। हरियाणा आआपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों को चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र जारी किया। ढांडा ने कहा कि आठ महीने से चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की चार्जशीट ही फाइल नहीं कर सकी है, जबकि ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 90 दिन के अंदर चार्जशीट फाइल हो जानी चाहिए। उन्हाेंने आरोप लगाया कि पुलिस मंत्री संदीप सिंह को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक चार्जशीट फाइल न करना चंडीगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। पुलिस दबाव में काम कर रही है। वहीं पीडि़ता को इंसाफ मिलने की उम्मीद दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। वहीं, प्रदेश की महिलाओं का भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर विश्वास घट रहा है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने भी जूनियर कोच को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन पर तरह तरह के दबाव बनाए जा रहे हैं। महिला सुरक्षा के मामले में हरियाणा पहले ही पूरे देश में सबसे निचले पायदान पर है।

ढांडा ने कहा कि अगर, चंडीगढ़ पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपित मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ जांच कर चार्जशीट फाइल नहीं की तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 26 अगस्त को चंडीगढ़ में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करेंगे।


Top