Logo
Header
img

ट्रक के टायर और रिम बेचते हुए पकड़े गए आरोपित ट्रक चालक पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, 23 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव अहलादपुर निवासी नसीम अख्तर ने 156/3 के तहत न्यायालय में वाद दाखिल कर थाना क्षेत्र के डींगरपुर निवासी नूरूल हसन पर चोरी का आरोप लगाया था। मामले में शनिवार को न्यायालय के आदेश पर थाना मैनाठेर पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया। पीड़ित नसीम अख्तर ने दाखिल वाद में कहा था कि उनके ट्रक में ट्रक चालक नूरुल हसन बीती 24 जुलाई को कोलकता से प्लास्टिक दाना लादकर इंदौर के लिए चला था। 25 जुलाई को रात 11 बजे चालक से अंतिम बार बात हुई तो वह चंदौसी में था इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। आरोप है कि बीती 28 जुलाई को शाम करीब 7 बजे डींगरपुर में चालक नूरुल हसन ट्रक के टायर और रिम बेचते हुए पकड़ लिया गया। नसीम अख्तर का दावा है कि उसे पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी। जिसके बाद परेशान होकर न्यायालय में वाद दाखिल किया था। मामले में कोर्ट के आदेश पर आज थाना पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली।
Top