Logo
Header
img

तीन लाख की रिश्वत लेते वेयर हाउसिंग के एमडी गिरफ्तार

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने बुधवार की रात हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित आईएएस अपने ही विभाग की एक महिला अधिकारी के तबादले के लिए यह रिश्वत विभागीय अधिकारी के माध्यम से ले रहे थे। बताया गया कि वेयर हाउसिंग में जिला प्रबंधक पद पर तैनात रिंकू हुड्डा से तैनाती के बदले एमडी आईएएस जयवीर आर्य ने रिश्वत मांगी थी। इस पर उसके पति ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो को दी।इस पूरे मामले में अंबाला में तैनात जिला प्रबंधक संदीप बिचौलिए की भूमिका में थे। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सबसे पहले संदीप को हिरासत में लिया। इसके बाद में संदीप से फोन कराकर एमडी जयवीर से संपर्क किया गया। इसके बाद में संदीप ने एमडी को बताया कि आपने जो डिमांड की थी, वह सामान आ गया है। एमडी और संदीप के बीच हुई बातचीत के आधार पर ही ब्यूरो की टीम ने रुपये लेते एमडी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आर्य को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस रिश्वत केस में आईएएस जयवीर सिंह के अलावा मुनीष शर्मा और कॉनफेड के जनरल मैनेजर राजेश बंसल के खिलाफ एसीबी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग में रिश्वत लिए जाने का केस दर्ज किया है। इस मामले में कुल कितनी गिरफ्तारियां हुई हैं, इसे लेकर भी अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। बताया गया कि इस मामले में 5 लाख रुपये रिश्वत की डिमांड की गई थी, लेकिन तीन लाख रुपये की रकम के साथ आरोपित आईएएस जयवीर आर्य को पकड़ा गया है। इस मामले को लेकर पंचकूला व चंडीगढ़ में पूरी रात कार्रवाई चलती रही। पंचकूला में वेयरहाउसिंग का कार्यालय भी देररात तक खुला रहा।
Top