Logo
Header
img

बाइक रेस के दौरान हादसा, तीन युवकों की मौत

दक्षिण 24 परगना, 30 नवंबर(हि.स.)। आपस में रेस लगा रहे दो बाइक अनियंत्रित होकर एक लॉरी के पिछले हिस्से में जा टकरायीं। घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार देर रात कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाना अंतर्गत बानतल्ला के सिक्स सेशन मिक्सचर प्लांट के पास बसंती हाईवे पर हुई। मृतकों की पहचान अच्युत गायन उर्फ जय (18), राहुल नस्कर (18), शुभजीत लाहा (25) के रूप में की गई है। घायल मोटरसाइकिल सवार का नाम राकेश दास (19) है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार चारों युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बामनघाटा से बासंती हाईवे के किनारे से होते हुए साइंस सिटी की ओर जा रहे थे। बासंती हाईवे पर चारों युवक दो बाइक पर सवार होकर आपस में रेस लगा रहे थे। इसी दौरान एक लॉरी को ओवरटेक करते समय वे नियंत्रण खो बैठे और लॉरी से टकरा गए। घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों मोटरसाइकिल सवारों को एसएसकेएम अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। चौंथे की हालत गंभीर बताई गई है।
Top