हत्या के मामले में आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 अप्रैल द्वारका इलाके में एक एडवोकेट की चलती गाड़ी में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान नरेश उर्फ लाला के रूप में हुई है। इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से 4 कंट्री मेड पिस्टल एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसके ऊपर पहले से दिल्ली के प्रशांत विहार और मौर्या एनक्लेव थाने में हत्या के प्रयास सहित दो मामले चल रहे हैं। यह दिल्ली के नरेला इलाके का रहने वाला है।
एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज कमलेश कुमार की टीम ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से लाला को पकड़ने में कामयाब हुई। इससे पहले इस मामले में आरोपित प्रदीप कुमार उर्फ बॉबी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वारदात वाले दिन से ही इन बदमाशों के पीछे लगी पुलिस को पता चला कि लाला झरोदाकलां गांव के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है।
उसी इंफॉर्मेशन पर पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया और देर रात उसे हथियार के साथ दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि इनका एडवोकेट बिरेंदर सिंह के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था। उस विवाद को लेकर बदला लेने के लिए उन्होंने प्लान बनाकर उनकी हत्या की थी। गिरफ्तार लाला के खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
आगे पुलिस को पता चला कि एडवोकेट बिरेंदर सिंह पर 2017 में भी हमला किया गया था। लेकिन उसमें बाल-बाल बच गए थे, उनका ड्राइवर घायल हो गया था। उसके बाद उनको पुलिस सुरक्षा मिली थी। बाद में कोविड में सुरक्षा की समीक्षा की गई तो इनकी सुरक्षा को हटा लिया गया था। वीरेंद्र सिंह को 1 अप्रैल को द्वारका सेक्टर 1 में उस समय गोली मारी गई जब अपने घर से कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद प्रदीप और नरेश उर्फ लाला दोनों अलग-अलग भाग गए और यह पुलिस से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा में छुपे रहे।