Logo
Header
img

नशे की हालत में अपने ही तीन संतानों की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

पुरुलिया, 27 जुलाई(हि. स.)। नशे की हालत में अपने तीन संतानों की पीट पीटकर हत्या करने के आरोपित में प्रभास महतो को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को दिगशिली गांव निवासी प्रभास महतो रात तकरीबन नौ बजे नशे की हालत में अपने घर में घुसा और पत्नी से झगड़ने लगा। आरोप है कि इस दौरान उसने अचानक अपनी तीन बेटियों और तीन साल के बेटे को डंडे पीटना शुरू कर दिया। जब तक पत्नी चिल्लाते हुए बाहर आई और ग्रामीणों को इकट्ठा किया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। खून से लथपथ बच्चों को इलाज के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। मधुमिता महतो नाम की बच्ची की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई थी। सोमवार सुबह बेटे जयदेव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मंगलवार को प्रभास के एक और बेटी अर्पिता महतो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से ही आरोपित प्रभास इलाके से भागा हुआ था। उसकी एक बेटी अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
Top