जेल से फरार हुआ हत्या का आरोपित
मुर्शिदाबाद, 27 जुलाई(हि. स.)। मुर्शिदाबाद के कांदी उपसंशोधनागार से बुधवार शाम जेल पुलिस की आंख में धूल झोंककर एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार कैदी हत्या के मामले में विचाराधीन था।
बुधवार को उसे सुनवाई के लिए कांदी महकमा अदालत में लाया गया था। सुनवाई के बाद जब उसे वापस उपसंशोधनागर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। खबर मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में कांदी थाने की पुलिस ने फरार कैदी की तलाश शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। उल्लेखनीय है कि आरोपित पर दो लोगों के हत्या का आरोप था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।