चलती ट्रेन में यात्री का फोन चोरी करने वाले एक आरोपित को जीआरपी पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी का फोन भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मुंबई के विला निवासी भूषण रविन्द्र पाटिल ने ट्रेन में सफर के दौरान फोन चोरी किए जाने की सूचना थाना जीआरपी हरिद्वार में देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में जांच पड़ताल व सीसीटीवी चेक करने के बाद पुलिस ने आरोपित को गंगापुर सिटी (राजस्थान) से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 70 हजार कीमत का चोरी हुआ फोन बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम विक्रम पुत्र आकाश निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश बताया।