Logo
Header
img

श्रुति हासन ने पिता कमल हासन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

दिग्गज फिल्म अभिनेता कमल हासन आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी लाडली बेटी श्रुति हासन ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। श्रुति हासन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने पिता कमल हासन के बचपन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा-'जन्मदिन की बधाई बापूजी!' गौरतलब है कि श्रुति हासन अभिनेता कमल हासन और उनकी दूसरी पत्नी अभिनेत्री सारिका की बेटी है,लेकिन श्रुति हासन का जन्म सारिका की शादी से दो साल पहले 1986 में ही हो गया था। श्रुति आज फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं।साल 2004 में सारिका और कमल हासन का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए, लेकिन इसके बावजूद कमल हासन और श्रुति हासन एक खास बांड शेयर करते हैं। दोनों इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे फेमस पिता -बेटी की जोड़ी में से एक हैं। श्रुति हासन ने कमल हासन की कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज भी दी है। इनमें चुपड़ी चाची(चाची 420 ),जागो गोरी (चाची 420 ), राम राम (हे राम) आदि शामिल हैं।
Top