Logo
Header
img

महाकुम्भ : एक्यूप्रेशर सेवाधारी कई शिविरों में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे

महाकुम्भ नगर, 15 जनवरी (हि.स.)। एक्यूप्रेशर संस्थान ने कुम्भ क्षेत्र में पूर्व की भांति इस महाकुम्भ में भी अनेक शिविरों के माध्यम से श्रद्धालुओं के उपचार का बीड़ा उठाया है। 12 जनवरी को मुख्य शिविर का आरम्भ हुआ, तत्पश्चात् प्रतिदिन सभी शिविरों के माध्यम से अभी तक 1050 के लगभग श्रद्धालु एक्यूप्रेशर उपचार प्राप्त कर रहे हैं।




एक्युप्रेशर शिविर सेक्टर 19 तुलसी मार्ग में मुख्य उपचारक प्रो. आलोक कमलिया ने बताया कि श्रद्धालुओं में गठिया, एलर्जी से श्वसन रोग और शरीर दर्द से प्रभावित लोग अधिक आ रहे हैं। जिन्हें मेथी दाने की पट्टी और स्केच पेन द्वारा रंग लगाकर सरल उपचार दिया जा रहा है। संस्थान के निदेशक ए.के. द्विवेदी ने बताया कि उपचार के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में ठंड से प्रभावित होकर, दस्त, उल्टी, बुखार झेल रहे श्रद्धालु बहुत अधिक संख्या में आ रहे हैं। हथेली में कुछ स्थानों पर हल्का नीला रंग लगाकर ठंड से बचा जा सकता है, अतः रंग का प्रयोग अवश्य करें।


लगातार प्रसाद वितरण


छतनाग झूँसी स्थित सरस्वती आश्रम (एक्यूप्रेशर महाविद्यालय) द्वारा मकर संक्रान्ति से लगातार भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उपचार शिविर यहां भी चल रहा है। छतनाग घाट पर चल रहे एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर में उपचार प्राप्त कर रहे श्रद्धालुओं को इस विधा के जरिए लोगों को ठंड से बचाव, थकान दूर करने और जोड़ों के दर्द से स्वयं लाभ प्राप्त करने का उपाय सिखाया भी जा रहा है।


चलता फिरता उपचार शिविर बना आकर्षण का केन्द्र


डॉ उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि एक्यूप्रेशर के उपचारकों को मेला क्षेत्र में जाने से असुविधा हुई तो उन्होंने अपने मोटर साइकिल पर ही खड़े होकर उपचार करना आरम्भ किया। सेवा के इस अद्भुत भाव को देखकर बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने उपचार कराया। इस चलते फिरते उपचार शिविर के माध्यम से लोगों को इस विधा से परिचित कराया जा रहा है। जिससे लोग स्वयं सामान्य उपचार कर सकें।

Top