एशियन डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा और उनके प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक संपन्न
एशियन डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा और उनके प्रतिनिधिमंडल ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ विस्तृत बैठक की तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक तथा गुजरात के बीच संबंधों को और व्यापक बनाने पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गिफ्ट सिटी में आयोजित हो रही जी20 की तीसरी फाइनेंस एंड सेंट्रल बैंक डेप्युटीस की बैठक में भाग लेने आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और राज्य की विकास यात्रा में एडीबी द्वारा अब तक दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एडीबी द्वारा सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार एडीबी राज्य सरकार को कौशल विकास एवं अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में मदद कर रही है उसी प्रकार हरित ऊर्जा, स्वास्थ्य, ग्रामीण सड़क संपर्क, पेयजल एवं आवास आदि में भी एडीबी द्वारा सहयोग प्राप्त हो, ऐसी हमारी अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ दशक में गुजरात अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण देश का ग्रोथ इंजन बना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विनिर्माण, सेवा और कृषि क्षेत्र भी राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने एडीबी को न केवल गुजरात में बल्कि पूरे देश में फिनटेक क्षेत्र के प्रसार को बढ़ावा देने पर चर्चा का नेतृत्व करने के लिए 10वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। एडीबी के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा ने कहा कि एडीबी वर्ष 1996 से गुजरात की विभिन्न परियोजनाओं में भागीदार रहा है।
एडीबी के अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि एडीबी गुजरात के साथ सहयोग कर गिफ्ट सिटी में डेटा सेंटर तथा साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सकारात्मक योजना बना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गिफ्ट सिटी को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने के लिए 2019 में एडीबी का मार्गदर्शन किया। एडीबी के अध्यक्ष ने गुजरात को ग्रीन हाइड्रोजन हब के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ कौशल विकास, जल आपूर्ति और वितरण, कौशल विश्वविद्यालय तथा स्टेट ऑफ दी आर्ट कोर्सेस शुरू करने के राज्य सरकार के प्रयासों में समर्थन का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात को ग्रीन हाइड्रोजन हब बनाने के लिए राज्य सरकार एडीबी को सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
एडीबी को आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने एडीबी अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा को विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” देखने के लिए भी आमंत्रित किया। बैठक में मुख्य सचिव राजकुमार, गिफ्ट सिटी के चेयरमैन हसमुख अढ़िया, एमडी तपन रे, वित्त विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेपी गुप्ता, G20 को-ऑर्डिनेटर प्रमुख सचिव मोना खंधार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।