Logo
Header
img

चिड़ैया थानाध्यक्ष ने दलित युवक की पिटाई मामले में शुरू की जांच

सहरसा, 19 नवंबर (हि.स.)। जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा तथा चिड़ैया थाना अंतर्गत बीते 12 सितंबर को थानाध्यक्ष द्वारा दलित युवक की पिटाई मामले में प्राप्त आवेदन की जांच को लेकर मंगलवार को कोसी रेंज के डीआईजी के निर्देश पर एडिशनल एसपी मोहम्मद साहबान ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों से एडिशनल एसपी ने घटना की विस्तृत जानकारी ली। जांच में पहुंचे अधिकारियों ने पुरुषों से एक-एक कर के ब्यान रिकॉर्ड किया। बाद में अधिकारियों ने ज़ख्मी युवक जीतो सदा से भी गहन पूछताछ की। जिसमें युवक ने पुलिस द्वारा जबरन पकड़ कर लप्पर-थप्पड़ और बूट से छाती पर चढ़कर दबाने की बात कही है।


वहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने थानाध्यक्ष की मनमानी और क्षेत्र की जनता से अभद्र भाषा बोलकर बात करने की बात कही। जांच में आये अधिकारियों ने पहले चिड़ैया थाना पहुंच मामले की जानकारी ली। वहीं पुनः थाना से घटनास्थल चिकनी टोला की तरफ निकल गये। इधर सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण ने जांच में पहुंचे अधिकारियों को घटना के बारे में रूबरू कराया। सीपीआई नेता ने बताया कि थानाध्यक्ष के विरूद्ध जख्मी दलित युवक द्वारा कोर्ट में परिवाद पत्र भी दायर किया गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।


Top