Logo
Header
img

एआईएफएफ तकनीकी समिति ने भारतीय अंडर-16 टीम के मुख्य कोच के लिए इश्फाक अहमद के नाम की सिफारिश की





भारत अंडर-16 पुरुष राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति पर चर्चा करने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने गुरुवार, 13 जुलाई, 2023 को एक बैठक बुलाई।


बैठक आईएम विजयन की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें समिति के सदस्य पिंकी बोमपाल मगर, क्लाइमेक्स लॉरेंस, अरुण मल्होत्रा, हरजिंदर सिंह और यूजीनसन लिंगदोह उपस्थित थे। बैठक में एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक शब्बीर पाशा भी उपस्थित थे।


समिति ने विभिन्न उम्मीदवारों के आवेदनों पर सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श करने के बाद तीन मुख्य कोचिंग स्टाफ की सिफारिश की जो टीम को आगे ले जाएंगे।


समिति ने सर्वसम्मति से सिफारिश की कि भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इशफाक अहमद को भारत की अंडर-16 राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाए। इश्फाक अहमद पहले केरला ब्लास्टर्स के सहायक कोच थे।


समिति ने यह भी सिफारिश की कि राजन मणि और फ़िरोज़ शरीफ को अंडर-16 राष्ट्रीय टीम में क्रमशः सहायक कोच और गोलकीपर कोच नियुक्त किया जाए

Top