नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। वायु सेना के चेतक हेलीकॉप्टर में अचानक आई तकनीकी खामी के चलते पुणे जिले में बारामती हवाई क्षेत्र के खुले क्षेत्र में एहतियाती लैंडिंग करानी पड़ी। चालक दल और विमान सुरक्षित हैं। इस गड़बड़ी की पहचान करके उसे दूर करने के लिए एयरफोर्स के योग्य तकनीशियनों की टीम एक और हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंच गई है। मरम्मत के बाद हेलीकॉप्टर को वायु सेना स्टेशन पर लाया जाएगा।
वायु सेना के विंग कमांडर आशीष मोघे ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते बारामती से पलटन कस्बे की ओर लगभग 6 किमी दूर एक मैदान में चेतक हेलीकॉप्टर की एहतियाती आपात लैंडिंग करानी पड़ी है। उन्होंने बताया कि ये लैंडिंग स्मूद थी और किसी को चोट नहीं आई, इसलिए फिलहाल हेलीकॉप्टर का क्रू पूरी तरह सुरक्षित है। मोघे ने बताया कि इस गड़बड़ी की पहचान करके उसे दूर करने के लिए एयरफोर्स के योग्य तकनीशियनों की टीम को मौके पर दूसरे हेलीकॉप्टर से ले जाया गया है। तकनीकी समस्या का समाधान हो जाने के बाद हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करेगा।