लखनऊ, 17 अक्टूबर (हि.स.)। आइटा मेन्स टेनिस
टूर्नामेंट में गुरुवार को सेमी फाइनल मुकाबले खेले गये। उन्नाद टेनिस एकेडमी में खेले
गये मैच में खिलाड़ियों ने जमकर उत्साह दिखाया। दर्शक भी बीच-बीच में खिलाड़ियों का उत्साह
वर्धन करते रहे।
एकल मुकाबले में हरियाणा के प्रथम वरियता प्राप्त
उदित कम्बोज ने महाराष्ट्र के राज जितेन्द्र को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से हरा कर
फाइनल में जगह बना ली। पहले हाफ में दोनों के बीच काफी देर तक कांटे का टक्कर चलता
रहा, लेकिन अंत में उदित ने बाजी मार ली। दूसरे हाफ में उदित शुरू से ही हावी हो गये
और अंत तक हावी रहे। वहीं दूसरे एकल मुकाबले में झारखंड के द्वितीय वरियता प्राप्त
एकलव्य सिंह ने उप्र के तृतीय वरियता प्राप्त सजल केसरवानी को सीधे सेटों में 6-2,6-3
से हरा दिया।
वहीं डबल मुकाबलों में उप्र के सजल केसरवानी
और महाराष्ट्र के तनिष्क जाधव की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में महाराष्ट्र के प्रनव और राज
जितेन्द्र की जोड़ी को 6-7, 6-3, 10-5 से मात दे दी। वहीं दूसरे सेमी फाइलन डबल मुकाबले
में उप्र के वंश यादव और आनंद गुप्ता की जोड़ी ने हरियाणा के सावन मलिक औरगजराज सांगवान की जोड़ी को सीधे मुकाबले में
6-3, 6-3 से मात देकर बढ़त बना ली। वहीं फाइनल डबल मुकाबले में उप्र के सजल केसरवाननी
और महाराष्ट्र के तनिष्क की जोड़ी ने उप्र के वंश यादव और आनंद गुप्ता की जोड़ी को कड़े
मुकाबले में 3-6, 6-3, 12-10 से मात दे दी।