बिजनौर,10 मई (हि.स.) | शनिवार को सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर में विधानसभा सम्मेलन नहटौर "एक राष्ट्र- एक चुनाव" विषय पर आयोजित "प्रबुद्धजन संगोष्ठी" का आयाेजन किया गया।
इस अवसर पर नहटौर विधानसभा से भाजपा विधायक ओमकुमार ने कहा कि "एक राष्ट्र, एक चुनाव" केवल एक राजनीतिक सुधार ही नहीं बल्कि लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में ऐतिहासिक कदम है तथा शासन की दक्षता को बढ़ाने के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिरता को भी बेहतर बढ़ावा देगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. बीरबल सिंह (क्षेत्रीय संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ )सह संयोजक शोभित त्यागी ,प्रबंधक सी. डी. इंटर कॉलेज सुशांत ऐरन , पीयूष चौहान , वैभव गोयल, राकेश सैनी,प्रधानाचार्य सी. डी . इंटर कॉलेज मेजर रमाशंकर दर्पण रावल ,ब्लॉक प्रमुख नहटौर राकेश चौधरी कपिल शर्मा रुस्तम यादव वरुण अग्रवाल सभासद, ऋषभ रस्तोगी , वरुण प्रताप सिंह उर्फ हनी प्रधान नामित संचालक गन्ना समिति हल्दौर, चौधरी नीरज कुमार , चौधरी भूरे सिंह , हेमेंद्र प्रधान रामकुंवर प्रधान ,चौधरी फकीरचंद आदि उपस्थित रहे।