कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश जारी करने के बाद जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्रियों के एयरपोर्ट पहुंचने पर जांच करने का निर्णय किया है। इन यात्रियों को 24 दिसंबर से कोरोना के रैपिड आरटी-पीसीआर की जांच से गुजरना होगा। इसके लिए एयरपोर्ट के आगमन सेक्शन में अतिरिक्त सैपलिंग काउंटर और बूथ बनाये गए है।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर हर सप्ताह औसतन 28 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स संचालित हो रही है। एयरपोर्ट पर माॅस्क का इस्तमाल और सैनेटाइजेशन भी अनिवार्य कर दिया गया है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सुविधाएं और व्यवस्थाएं की गई है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के नए कोविड-19 दिशा निर्देशों को लागू किया जाएगा।
भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक इंटरनेशनल फ्लाइट पर 2 प्रतिशत यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने पर कोविड-19 रैपिड आरटी-पीसीआर की जांच से गुजरना होगा। इसके लिए एयरपोर्ट के अराइवल सेक्शन में अतिरिक्त सैंपलिंग काउंटर और बूथ बनाए गए है। यात्री अपना सैंपल देकर एयरपोर्ट से जा सकेंगे। अगर यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो उस स्थिति में उसका सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए अधिकृत लेबोरेटरी में भेजा जायेगा। साथ ही रिपोर्ट की कॉपी एकीकृत निगरानी साझा कार्यक्रम को सौंपी जाएगी। टेस्टिंग के खर्चे की प्रतिपूर्ति सिविल एविएशन मिनिस्टरी की ओर से की जाएगी।
नियमों के तहत हर अंतरराष्ट्रीय यात्री अपने देश के नियमों के तहत पूरी तरह से वैक्सीनेट होना चाहिए। जयपुर एयरपोर्ट पर हर अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए एयरक्राफ्ट से उतरने पर थर्मल स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। अगर यात्री में सिम्पटोमैटिक पाया जाता हैं, तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जायेगा। बारह साल से कम उम्र के बच्चों को आगमन से पहले और उसके बाद के परीक्षण से छूट है, जब तक कि उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण न पाये जाए।