Logo
Header
img

अल्मोड़ा हाईवे 18 घंटों से बंद, और लग सकता है समय

नैनीताल जनपद को अल्मोड़ा जनपद से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर बुधवार रात्रि करीब 11 बजे भारी मात्रा में मलबा आ गया था। तब से करीब 18 घंटे बीत जाने के बाद भी यह राजमार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद पड़ा है और इसके खुलने में और कुछ घंटों का समय लग सकता है।बताया गया है कि नैनीताल मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर क्वारब चौकी के अंतर्गत सुयालबाड़ी के निकट खीनापानी के पास राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए पुलिया बनाने का कार्य किया जा रहा था। बरसात के बावजूद यहां जेसीबी पहाड़ को खोदती रही। इस कारण बीती रात्रि विशाल चट्टान सड़क पर आ गिरी। इसके कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को रामगढ़ के रास्ते भेजा गया, जबकि दर्जनों वाहन भी इस मार्ग पर फंस गए। आज दिन में कुछ देर के लिए मार्ग को खोलकर फंसे वाहनों को निकाला गया, लेकिन बताया गया है कि पुनः यहां मलबा आ गया है, लिहाजा इसे खोलने में और कुछ घंटों का समय लगना तय माना जा रहा है।

जिला प्रशासन की ओर से एडीएम अशोक जोशी ने बताया कि नैनीताल मुख्यालय में भूस्खलन से ध्वस्त हुई राजभवन रोड और किलबरी रोड को दुरुस्त करने में भी करीब 10 दिन का समय लग सकता है।


Top