Logo
Header
img

अमेरिका के मध्य पेनसिल्वेनिया के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

अमेरिका के मध्य पेनसिल्वेनिया के पास वेस्ट कैलन में गुरुवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान सवार एकमात्र पायलट की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 1ः30 बजे वेस्ट कैलन में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एनबीसी न्यूज ने वेस्ट कैलन टाउनशिप पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में पायलट सैम गानो के मरने की पुष्टि की है। ऑक्टोरा एरिया स्कूल डिस्ट्रिक्ट के अधीक्षक डॉ. स्टीवन लेवेर ने वेबसाइट पर घोषणा की है कि गानो स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष थे। गानो ने 26 वर्ष तक स्कूल बोर्ड के सदस्य के रूप में ओक्टोरारा समुदाय की सेवा की।
Top