Logo
Header
img

अज्ञात शख्स ने फोन पर मांगी 10 लाख रुपए की रंगदारी

 कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर में अज्ञात शख्स द्वारा फोन कॉल करके दस लाख रुपए रंगदारी मांगी गई । पैसे नहीं देने पर उसके पुत्र को गोली मारने की धमकी दी गई । पीड़ित ने पूरे मामले में गुरुवार को कोतवाली पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

बता दें कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर निवासी रज्जन पुत्र रामकिशुन ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीती 12 अगस्त को मेरे मोबाइल नंबर पर 12 अंक के मोबाइल नंबर से फोन कॉल आई जिसमें उसने मेरा नाम और मेरे पुत्र का नाम बताया और कहा कि तुम्हारे पुत्र से 10 लाख रुपए लेने हैं और यदि 15 दिन में पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे पुत्र अभिषेक को गोली मार देंगे जबकि मैंने अपने पुत्र से पूछा तो उसका किसी से एक पैसे का कोई लेन-देन नहीं है। पीड़ित ने बताया कि मैं बहुत भयभीत हूं जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Top