Logo
Header
img

अंधेरी रेलवे स्टेशन परिसर में आग लगने से 4 दुकानें खाक

मुंबई, 02 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई के अंधेरी स्टेशन परिसर में शुक्रवार को सुबह अचानक आग लगने से 4 दुकानें जल गईं। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन रेलवे का सामान जलने की प्राथमिक जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार अंधेरी रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित एक दुकान में आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह आग क्षेत्र की 4 और दुकानों तक फैल गई। इस आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को सिर्फ चार दुकानों तक ही रोक दिया। इस घटना में चार दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इन दुकानों के पास ही रेलवे का भी सामान आग की भेंट चढ़ गया है।
Top