Logo
Header
img

चुनाव तिथि एलान के साथ ही उम्मीदवारों की बढ़ी सक्रियता

अररिया, 01 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर स्थगित चुनाव को लेकर नई तिथि का चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है और इसके साथ ही चुनावी अखाड़े में ताल ठोके उम्मीदवारों की सक्रियता भी अचानक बढ़ गयी है। बुधवार की रात से ही उम्मीदवारों ने सबसे पहले अपनी दस्तक सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर दी।फेसबुक,व्हाट्सएप्प,इंस्टाग्राम पर धड़ाधड़ उम्मीदवार पोस्ट करना शुरू कर दिए।सोशल मीडिया का प्लेटफार्म उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के पोस्ट से भरना शुरू हो गया है।वही तिथि के एलान के साथ ही उम्मीदवारों ने अपना सम्पर्क भी बढ़ाना शुरू कर दिया है। वैवाहिक और श्राद्धकर्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सच्चा हितैषी साबित करने में उम्मीदवारों में होड़ लग गयी।अचानक मॉर्निंग वॉक में मिलने और मिलाने का दौर भी शुरू हो गया।सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवारों ने टहलने के निकलने वाले लोगों के साथ मुलाकात करने के साथ ही घर घर जाकर दस्तक देना शुरू कर दिया।हालांकि अभी ऑटो रिक्शा पर भोंपू बजने का दौर शुरू नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के तहत 18 दिसम्बर को मतदान और 20 दिसम्बर को मतगणना और द्वितीय चरण के तहत 28 दिसम्बर को मतदान और मतगणना 30 दिसम्बर को होने का एलान चुनाव आयोग ने किया है।
Top