Logo
Header
img

बीरभूम के माड़ग्राम में फिर बम बरामद

बीरभूम, 21 फरवरी(हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मारग्राम में बमों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। इस बार पुलिस ने तपन गांव में जेल में बंद सीपीएम नेता के घर से बम से भरे दो ड्रम बरामद किए हैं। ग्रामीणों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सीपीएम नेता याकूब शेख को फंसाने के लिए उसके घर के पास बम छुपाये थे। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस को बम बरामद करने से रोका। बम निरोधक दस्ते को बम निष्क्रिय करने की सूचना दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि चार फरवरी को माड़ग्राम में बम विस्फोट में एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। बाद में तृणमूल पंचायत प्रधान के भाई की अस्पताल में मौत हो गई। एक हफ्ते बाद बम हमले के मुख्य आरोपित पंचायत सदस्य के फार्म हाउस से बम से भरे तीन बैग बरामद हुए।
Top