Logo
Header
img

तीन हजार की रिश्वत लेते शिक्षा मित्र को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

झांसी, 28 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र में आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक शिक्षा मित्र को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार काे दबोच लिया।

एंटी करप्शन टीम को सूचना मिली थी कि मऊरानीपुर के ग्राम बुखारा में आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। बिजरवारा निवासी विजय आदिवासी ने भी इसकी शिकायत की थी। इस सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने ग्राम बुखारा पहुंच कर शिक्षा मित्र मनीष तिवारी को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षा मित्र को पकड़ कर मऊरानीपुर थाना ले आई, जहां उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि मामले में एंटी करप्शन टीम अपनी कार्रवाई कर रही है। जल्द ही तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Top