Logo
Header
img

अपहृत युवक बंगाल के मालदा जिले के चांचल से बरामद

नौ अगस्त को सदर थाना क्षेत्र के बेलवा से अपहृत एक युवक को सदर पुलिस ने बंगाल के मालदा जिले के चांचल से बरामद किया है। अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नूर आलम बंगाल के चांचल परशुरामपुर का रहने वाला है।

नौ अगस्त को थाना क्षेत्र के सारोगारा, बेलवा निवासी इसराइल के द्वारा पुत्र अबरार आलम के अपहरण का मामला सदर थाने में दर्ज करवाया गया था। जिसमें पकड़े गए आरोपी नूर आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। जांच पड़ताल के क्रम में अपहृत युवक अबरार आलम को बंगाल के मालदा के पास रखे जाने की सूचना पुलिस को मिली। तब एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम में सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सुरज कुमार, राकेश कुमार, प्रशिक्षु अवर अंकित सिंह शंकर कुमार, पवन कुमार शामिल थे। यह टीम बंगाल पहुंची और बंगाल के चांचल थाना की पुलिस के सहयोग से अपहृत युवक को बरामद कर लियात्त्र आरोपित युवक को गिरफ्तार कर किशनगंज लेकर आई। आरोपित से पुछताछ कर अपहरण के कारण का जानने का प्रयास कर रही है ।


Top