Logo
Header
img

अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 62 हजार रुपये छीने

जिले में मोतिहारी-ढाका मार्ग पर गंगापीपर और राघोपुर के बीच लोन वसूली कर लौट रहे फाइनेंसकर्मी से अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 62 हजार रुपये छीन लिया। घटना के बाद फाइनेंसकर्मी के निशानदेही पर ढाका पुलिस ने ढाका हाई स्कूल के समीप से घटना को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। पकड़ा गया आरोपी सीतामढी जिला के बैरगनियां निवासी सद्दाम हुसैन बताया गया है। घटना के संबंध में फाइनेंस कर्मी हरसिद्धि थाना क्षेत्र निवासी अमन कुमार सिंह ने बताया कि वह चिरैया से लोन वसूली कर बाइक से ढाका लौट रहा था कि इसी बीच गंगा पीपर चौक और राघोपुर के बीच सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति ने लिफ्ट लेने के बहाने हाथ देकर रुकवाया और जबरन मेरे बाइक पर बैठ गया। कुछ दूर आगे बढ़ने पर सुनसान जगह देख उसने पीछे से मेरा कॉलर पकड़ लिया और पॉकेट से रुपया निकाल कर देने को बोला। आनाकानी की तो भद्दी भद्दी गालियां देते गोली मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान उसने बैग से लोन वसूली का रखा हुआ पैसा 62 हजार रुपये छीन लिया। वहीं पीछे से आ रहे एक बुलेट सवार के साथ बाइक पर बैठ कर वह ढाका की तरफ फरार हो गया। जिसकी सूचना उसने कंपनी के अधिकारियों को दी तथा उसका पीछा करते हुए हम भी ढाका की तरफ बढ़ने लगे। कुछ देर में कंपनी के अन्य कर्मी भी पहुंच गये।जिसके उसकी खोजबीन किया गया तो वह व्यक्ति ढाका हाई स्कूल के गेट के पास दिख गया।जिसके बाद उसको पकड़ कर ढाका पुलिस को सौंप दिया गया। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Top