Logo
Header
img

एपीएस अधिकारी शुभलक्ष्मी हो सकती है गिरफ्तार



- शुभलक्ष्मी की तलाश में शिवसागर पुलिस ने गुवाहाटी में मारा छापा

 असम- पुलिस सर्विस (एपीएस) अधिकारी शुभलक्ष्मी दत्ता को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है।

आरोप है कि शुभलक्ष्मी पुलिस से बचने का बहाना बनाकर भाग गई है। ज्ञात हो कि शुभलक्ष्मी दत्ता पर घर की नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप है। असम पुलिस ने नाजिरा में घर में काम करनेवाली महिला को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के लिए शुभलक्ष्मी दत्ता को निलंबित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने शुभलक्ष्मी की तलाश में मंगलवार को गुवाहाटी में छापा मारा। यह छापेमारी भाजपा के पूर्व विधायक कुशल दुवरी के आवास पर की गई। कहा जाता है कि शुभलक्ष्मी कुशल दुवरी के आवास पर छिप गई थी।

Top