दक्षिण असम के कछार जिला में असम राइफल्स द्वारा चलाए गये एक अभियान के दौरान लगभग 2 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है। हेरोइन तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
असम राइफल्स के संबंधित प्राधिकारी ने आज एक बयान में इस खबर की जानकारी दी। सूत्रों ने बताया है कि बीती रात अगरतला सेक्टर की असम राइफल्स की श्रीकोना बटालियन ने कछार जिले के लखीपुर उपखंड से 24 साबुनदानी में छिपाकर लाये गये लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद किए। साथ ही चार तस्करों को भी पकड़ा गया।
बयान में यह भी बताया गया कि पिछले सोमवार को भी मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वे सभी तस्कर मणिपुर से असम तक ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। बयान में कहा गया है कि बरामद नशीले पदार्थ और गिरफ्तार व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय को सौंप दिया गया है।
स्वर्ण त्रिभुज के निकट होने के कारण पूर्वोत्तर में मादक पदार्थों की तस्करी चिंता का एक प्रमुख कारण है। असम राइफल्स, जिसे 'पूर्वोत्तर का प्रहरी' कहा जाता है, ने नार्को-आतंकवाद के खिलाफ अपने प्रयास जारी रखे हैं। ड्रग्स क्षेत्र में उग्रवाद को बढ़ावा दे रहा है।