अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह जोकीहाट के बटुरबाड़ी में पहुंचकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जेडीयू नेता मंजर आलम की मां और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत के पिताजी के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बांधा।
उन्होंने जदयू नेता की मां की आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दलगत से परे उनका उनसे पारिवारिक जुड़ाव था । उन्होंने भाजपा नेता आलोक भगत के घर पर जाकर उनके पिता के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। आलोक भगत के पिताजी ठाकुरबाड़ी समिति से जुड़े थे और उनकी इच्छा थी कि ठाकुरबाड़ी में एक धर्मशाला का निर्माण हो। जिसको लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आलोक भगत से चर्चा की और धर्मशाला निर्माण में सहयोग करने का आश्चासन दिया।
एमपी प्रदीप कुमार सिंह समस्तीपुर के मोहनपुर के दिवंगत एसएचओ नंदकिशोर यादव के गांव पलासी के दिघली गांव भी पहुंचे और वहां घटना पर दुख जताते हुए बिहार सरकार से हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कानूनी सजा और परिवार के सदस्यों को समुचित मुआवजा देने की मांग की।