Logo
Header
img

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ओएसडी बनकर नेताओं और अफसरों से ठगी करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। मध्य जिले की साइबर सेल ने पीयूष कुमार श्रीवास्तव और प्रवीण कुमार नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने ठेकेदारों और नेताओं के साथ सरकारी अफसरों को लाखों रुपये की ठगी की। आरोपितों के पास से तीन मोबाइल, चार बैंक खातों की पासबुक, एक लैपटॉप और 55 विजिटिंग कार्ड बरामद किए गए।

 डीसीपी संजय कुमार सेन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से साइबर सेल में एक शिकायत दी गई कि कुछ लोग सेंट्रल ऑफिस में काम करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। मामले की जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि उप्र के गोमती नगर लखनऊ निवासी पीयूष कुमार श्रीवास्तव (34) खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष का ओएसडी बताकर उत्तर पूर्वी राज्यों के कार्यकर्ताओं सहित ठेकेदारों को वरिष्ठ नेताओं के साथ ली गई अपनी तस्वीरें दिखाकर उन्हें, होटल, हवाई यात्रा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुका था। वहीं दूसरे आरोपित प्रवीण कुमार (19) ने भारतीय इनक्लूसिव डेवलपमेंट फाउंडेशन के नाम से एनजीओ भी रजिस्टर्ड करवा रखा था।

 उसने भेल, गेल, सेल, ओएनजीसी और आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों को व्हाट्सऐप के जरिए अपना विजिटिंग कार्ड भेजकर लगभग 45 लाख रुपये का चूना लगाया। साइबर सेल पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 419/420/468/471/120B के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Top