Logo
Header
img

राजगढ़ःबाइक सवार युवक के कब्जे से 80 लीटर कच्ची शराब जब्त

राजगढ़,3 नवंबर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित बोड़ा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार 22 वर्षीय युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से प्लास्टिक की केन में रखी 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत 16 हजार रुपए है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात हाइवे-46 स्थित बोड़ा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार अर्जुन (22) पुत्र प्रेमसिंह वर्मा निवासी सागपुर थाना नरसिंहगढ़ को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 30 हजार रुपए कीमती बाइक व 16 हजार की 80 लीटर अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Top