Logo
Header
img

असीम गोयल नन्यौला - आजाद भारत का सबसे बड़ा जनकल्याण कार्यक्रम (विकसित भारत संकल्प यात्रा)

अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आजाद भारत का सबसे बड़ा जनकल्याण कार्यक्रम (विकसित भारत संकल्प यात्रा) निकाली जा रही हैं। पिछले साढे नौ वर्षो में विकास के नाते देश मे जो आयाम स्थापित किए जा रहे है उस बारे यात्रा के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विदेशों में भारतीयों का गौरव बढ़ा है। विधायक आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव मियांमाजरा व निहारसा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहीं। विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व अन्य को हमारा संकल्प विकसित भारत की उपस्थित सभी को शपथ भी दिलवाते हुए कहा कि जब आजादी के 100 वर्ष पूरे हो जायेंगे यानि 2047 में भारत विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा, इससे पहले 37 देश विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प एवं सपने को साकार करने के लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गांरटी वाली गाडी आमजन के लिए खुशी लेकर आई है और यह गारंटी वाली गाडी पूरे देश में चल रही है। उन्होने यह भी कहा कि केन्द्र की योजना के तहत साढे 14 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया गया है तथा हरियाणा में साढे 29 लाख चिरायु कार्ड बनाने का काम किया है। आज यदि बम्बे माजरा व मियामाजरा गांव की बात करें तो यहां पर मौके पर 15 लोगों के चिरायु कार्ड बनाने का काम किया गया है। इससे पहले इन दोनों गांवों में लगभग 620 कार्ड चिरायु कार्ड बनाए गये हैं जिसके माध्यम से 31 करोड रूपये की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सम्बन्धित व्यक्ति प्राप्त कर सकता है। उन्होने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भी प्रदेश मे विकास के नए रास्ते खुले हैं । पारदर्शिता तरीके से सभी कार्य हो रहे है। लोगों को अपने काम करवाने के लिए अब किसी भी प्रकार की सिफारिश की जरूरत नहीं हैं। ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से सुगमता से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होनें कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार आपके द्वार पर आकर चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र है या शहरी क्षेत्र के वार्ड है, वहंा पर जाकर लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवा रही हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जो योजनाएं चल रही है उस बारे सभी को विस्तार से जानकारी दी जा रही हैं। जो भी इन योजनाओं से सम्बधिंत पात्र व्यक्ति है, यदि वह किसी कारण वश इन योजनाओं का लाभ लेने में पीछे रह गया है तो उसे योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है और यही यात्रा को निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य हैं। कार्यक्रम के दौरान गांव मियांमाजरा में 15 आयुष्मान कार्ड, गांव निहारसा में 18 आयुष्मान कार्ड बने तथा इस मौके पर विधायक ने आयुष्मान लाभार्थियों के साथ-साथ उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों व अन्य को सम्मानित भी किया। बॉक्स:- विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थियों से बात करते हुए उन्हें सम्बन्धित योजना का जो लाभ मिला है उस बारे उनसे संवाद किया और अपना शुभ संदेश भी दिया। इस मौके पर डीडीपीओ दिनेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष गुरजंट सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनदीप राणा, संजीव गोयल टोनी, रघुवीर नडियाली, सरपंच मोहन सिंह मियांमाजरा, सरपंच कर्मवीर निहारसा, अनिल गुप्ता, शेर सिंह नगला, मोनू सरपंच सकराओं, जीतराम चुगना, कर्मसिंह, कृष्ण लाल नम्बरदार, देवी दयाल अलाउद्दीनमाजरा, हंसराज, छिन्दा राम चुगना, निन्द्र राम, बंटी बम्बा, मुख्याध्यापक राजीव कुमार के साथ-साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
Top