Logo
Header
img

मनिका बत्रा ने विश्व के सातवें नंबर की खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराया

बैंकॉक, 18 नवंबर (हि.स.)। भारत की शीर्ष क्रम की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बैंकॉक, थाईलैंड में चल रहे एशियाई कप 2022 टूर्नामेंट के पहले दौर में चीन की विश्व के सातवें नंबर की खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को शिकस्त दी। हुआमार्क इंडोर स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा करते हुए, विश्व के 44वें नंबर की खिलाड़ी बत्रा ने जिंगटोंग को 4-3 (8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9) से हराया। मनिका बत्रा अब दूसरे दौर में दुनिया की 23वें नंबर की चीनी ताइपे की चेन सू-यू से भिड़ेंगी। दूसरी ओर, पुरुष एकल में, साथियान ज्ञानसेखरन और भारत के राष्ट्रीय चैंपियन शरत कमल पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। साथियान को जापान के युकिया उदा ने 4-3 (11-9, 11-8, 7-11, 9-11,11-6, 10-12, 11-6) से हराया। वहीं, 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन शरत कमल को चीनी ताइपे के चुआंग चिह-युआन ने 4-1 (11-7, 4-11, 7-11, 4-11, 6-11) से हराया। तीन दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता, जिसमें पुरुष और महिला एकल स्पर्धाएं शामिल हैं, का समापन 19 नवंबर को होगा।
Top