Logo
Header
img

असम को मिला नया राजभवन, राष्ट्रीय साइबर क्राइम फॉरेंसिक लैब : मुख्यमंत्री

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि आज राज्य को केवल नया राजभवन ही नहीं, बल्कि लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी, देरगांव में राष्ट्रीय साइबर क्राइम फॉरेंसिक लैबोरेटरी व अनुसंधान केंद्र भी प्राप्त हुआ है।

गुवाहाटी स्थित राजभवन के ‘ब्रह्मपुत्र विंग’ का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजभवन के इतिहास को याद करते हुए कहा कि वर्ष 1980 में इसका निर्माण राज्यपाल के कैंप ऑफिस के रूप में किया गया था। वर्ष 1989 में असम के लिए अलग राज्यपाल की नियुक्ति शुरू होने के बाद इसे पूर्ण राजभवन का स्वरूप दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 3,340 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित नया राजभवन ब्रह्मपुत्र की प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है और देश के सबसे सुंदर राजभवनों में से एक है। उन्होंने इसके निर्माण कार्य में पूर्व राज्यपालों जगदीश मुखी व गुलाबचंद कटारिया के सुझावों का उल्लेख किया और वर्तमान राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की दूरदृष्टि की सराहना की।

इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल माध्यम से कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, जिनमें राष्ट्रीय साइबर क्राइम फॉरेंसिक लैबोरेटरी, एसएसबी और आईटीबीपी के आवासीय प्रकल्प तथा असम राइफल्स की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

राष्ट्रीय साइबर क्राइम लैब को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी अब राष्ट्रीय स्तर की अकादमी के रूप में विकसित हो चुकी है। यहां असम पुलिस के साथ-साथ मणिपुर और गोवा पुलिस के जवानों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इन पहलों से शासन व्यवस्था और कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और असम समग्र विकास यात्रा में और आगे बढ़ेगा।

Top