Logo
Header
img

सहायक प्रशासनिक अधिकारी छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 7 दिसंबर (हि. स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर एस यू टीम ने बुधवार को पाली में कार्रवाई करते हुये कार्यालय तहसीलदार जैतारण जिला पाली के सहायक प्रशासनिक अधिकारी (पंजीयन लिपिक) को परिवादी से छह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अजमेर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके भूखण्ड का पंजीयन कर पंजीयन दस्तावेज लौटाने की एवज में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (पंजीयन लिपिक) हस्तीमल राव छह हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। एसीबी की अजमेर टीम के उप अधीक्षक पुलिस राकेश कुमार वर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुये सहायक प्रशासनिक अधिकारी (पंजीयन लिपिक) हस्तीमल राव को चाह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है ।
Top