Logo
Header
img

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं दलाल चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की राजसमंद टीम ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना आमेट जिला राजसमंद के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं उसके दलाल को परिवादी से चालीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की राजसमंद टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध दर्ज शिकायत में कार्रवाई उसके पक्ष में करने एवं आपसी राजीनामा कराने की एवज में जांच अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक निसार अहमद अपने दलाल कमलेश दर्जी के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत मांग रहा है। एसीबी राजसमंद टीम के पुलिस निरीक्षक मन्शाराम के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक निसार अहमद एवं दलाल कमलेश दर्जी को चालीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
Top