Logo
Header
img

कैथल:युवक के सिर में गंडासी मारकर हत्या का प्रयास

एक युवक के सिर में गंडासी मारकर हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पट्टी अफगान निवासी सुखदेव की शिकायत पर अर्जुन नगर निवासी लालू के विरुद्ध सिटी थाना में हत्या का प्रयास, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत में सुखदेव ने बताया कि उसकी अर्जुन नगर में ऑटो रिपेयर की दुकान है।

गत दिवस वह अपनी दुकान में बाइक की सर्विस कर रहा था। उसके पास उसका दोस्त सोनू भी बैठा हुआ था। उसका ध्यान बाइक पर था तभी पीछे से लालू दुकान में गंडासी लेकर आ गया। आते ही उसके सिर और बाजू पर गंडासी से तीन वार कर दिए। साथ ही उसे जातिसूचक शब्द बोले और कहा कि उसे जान से मार देगा। दुकान में बैठे उसके दोस्त सोनू ने उसे बचाने का प्रयास किया। शोर सुनकर आस पास के लोग भी आ गए।

लालू उसे जान से मारने की धमकी देकर दुकान में गंडासी छोड़कर फरार हो गया। लालू यह भी बोल कर गया कि जिस उसे दुकान पर अकेला मिल गया। उसी दिन उसे मार देगा। इलाज के लिए उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि उसकी कोई रंजिश भी नहीं थी। उसके बाद भी उसे जान से मारने का प्रयास किया गया है।

सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर युवक पर हत्या का प्रयास और एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानलेवा हमला करने के बारे में सबूत जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Top