Logo
Header
img

भतीजे को बचाने नौ हमलावरों से भिड़ गई चाची, सिर में गंभीर चोट से मौत

जुरहरा थाना इलाके के गांव पाई में बच्चों के झगड़े में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी का गंभीर हालत में भरत के जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बच्चों में कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना गुरुवार शाम की है।


जुरहरा थाना के इंचार्ज महेश मीणा ने बताया कि गुरुवार शाम को सूचना मिली थी कि पाई गांव में दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया है। मौके पर पहुंच कर झगड़ा कर रहे परिवारों को अलग-अलग किया। घायलों को जुरहरा हॉस्पिटल पहुंचाया। हमले में एक महिला राजवती (27) की मौत हो गई है, जिसका शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।


पुलिस ने बताया कि राजवती की बहन गीता (32) भी गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे जुरहरा हॉस्पिटल से भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।


मृतक महिला के जेठ शिशुपाल (32) ने बताया कि गुरुवार शाम घर में हम लोग नहीं थे। महिलाएं और बच्चे थे। मेरे बेटे ध्रुव (15) की गांव के ही देवेंद्र (17) पुत्र लोकेश कलाल के साथ महादेव मंदिर के पास बुधवार को कहासुनी हुई थी। लोकेश कलाल मेरा मौसेरा भाई है। गांव में आस-पास मौजूद लोगों ने ध्रुव-देवेंद्र का बीच-बचाव कर वहां से हटा दिया था। देवेंद्र ने अपने घर जाकर परिजनों को बताया। इसके बाद गुरुवार को देवेंद्र और उसके परिजन हाथों में लाठी, डंडे, धारदार हथियार लेकर मेरे घर आ गए, वे ध्रुव को घर से खींचकर साथ ले गए। उस वक्त मैं और मेरा छोटा भाई जितेंद्र घर पर नहीं थे। मेरी पाई गांव में ही किराना की दुकान है, मैं वहां था और जितेंद्र का ई-मित्र का काम है। घर पर महिलाएं और बच्चे ही थे।


आरोपित लोकेश कलाल, उसका बेटा देवेंद्र, अशोक, दवेंद्र, दल्लो और रविंद्र व अन्य ने ध्रुव को बेरहमी से पीटा। ऐसे में ध्रुव की मां गीता और चाची राजवती हमलावरों से भिड़ गईं। आरोपितों ने दोनों पर धारदार हथियार और लाठियों से हमला किया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण राजवती की मौत हो गई, पत्नी भी गंभीर घायल है। पड़ोसियों ने दोनों महिलाओं को बचाने का प्रयास किया। घटना के बारे में पता चला तो मैं और मेरा छोटा भाई जितेंद्र हॉस्पिटल पहुंचे। घायल पत्नी गीता ने पूरी घटना के बारे में हमें बताया। लोकेश पक्ष के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिशुपाल और लोकेश कलाल मौसेरे भाई हैं। दोनों के परिवार पाई गांव ही रहते हैं। जितेंद्र और राजवती के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है।

Top