Logo
Header
img

राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी बस पलटी, कई यात्री हुए घायल

औरैया, 02 मई (हि.स.)। जनपद से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से कानपुर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हाइवे पर बस पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मद्द से हादसे में घायल यात्रियों को निकालते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे पर लखनपुर के पास दिल्ली से सवारी लेकर कानपुर जा रही शताब्दी ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। बस पलटने से लगभग दो दर्जन सवारियों उसमें दब गई। स्थानीय लोगो की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार जयपुर से सवारियां लेकर शताब्दी ट्रैवल्स की एक बस गुरुवार की देर रात कानपुर आ रही थी। बस जैसे ही औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर लखनपुर के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के चलते अफरा-तफरी मच गई और बस में सवार 12 से 15 लोग घायल हो गये। घायल अवस्था में उमेश तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी निवासी विद्यानगर बाबरपुर अजीतमल, विनय अग्रवाल पुत्र भूरेलाल निवासी चौबेपुर कानपुर, मुकेश पुत्र राम खिलाड़ी निवासी शाहपुर धौलपुर राजस्थान, हर्ष पुत्र हरी प्रसाद मसवानपुर कानपुर, अभिषेक पटेल पुत्र अबधेश पटेल निवासी रावतपुर कानपुर, अबधेश पटेल पुत्र श्याम लाल निवासी रावतपुर, इंद्र नारायण पुत्र हरी सिंह निवासी अड्डा तुलसी इटावा, अचंल पत्नी इन्द्रनारायण निवासी अड्डा तुलसी इटावा, अयांश पुत्र विजय सिंह निवासी गुरसहायगंज कन्नौज, शंकर पुत्र बाबू लाल निवासी कानपुर, सुनील पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश, विजय सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गुरसहायगंज को भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सैफई रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। घायलों को बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई। घायलों से मिलकर अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी की। मामले में एएसपी दिगम्बर कुशवाहा ने शुक्रवार को बताया कि बस पलटने से कई यात्री घायल हुए थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे में अन्य मामूली घायलों को घर तक पहुंचाने अन्य बस का इंतजाम किया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बस को हाइवे से हटवाते हुए हाइवे का यातायात सामान्य करा दिया गया था।
Top