जनपद दिबियापुर कस्बा के परमहंस बगिया से धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई । यात्रा में महिलाएं सर पर कलश रखकर आगे आगे चल रही थी । यात्रा नहर पर पहुंची जहां कलशे में जल भरा गया । यात्रा भागवत पंडाल में पहुंची वहां पर कलशों का पूजन कर भागवत पंडाल में स्थापित कर भागवत कथा प्रारंभ हुई।शुक्रवार को बाबा परमहंस बगिया में 9 दिवसीय भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में महिलाएं कलश लेकर आगे-आगे चल रही थी जबकि डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाच गा रहे थे । नहर में जल भरकर कलश यात्रा परमहंस बगिया पहुंची जहां भागवत पंडाल में पूजा अर्चना के बाद कलशो की स्थापना की गई । कथावाचक पंडित गिरीश दुबे व पंडित नीरज मिश्रा ने बताया 18 अगस्त शुक्रवार से कथा प्रारंभ होकर 26 अगस्त शनिवार को कथा विराम होगी 27 अगस्त दिन रविवार को एवं भंडारे का आयोजन होगा उन्होंने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में भागवत कथा में पहुंचकर कथा श्रवण करने की अपील की है।