Logo
Header
img

पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में जीती कंधावली

औरैया, 16 मई (हि.स.)। चंबल विद्यापीठ परिवार की ओर से हिम्मतपुर ग्राउंड पर कराए जा रहे 'पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप' के आठवें दिन कंधावली और हमीरपुरा टीमों के बीच मुकाबला हुआ। कंधावली टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान से 112 रन बनाए। कंधावली टीम के खिलाड़ी आशीष ने 50 रन तो वहीं अवनीश ने 43 रन बनाए।

 जवाब में उतरी हमीरपुरा टीम शुरु से लड़खड़ाते हुए 10.5 ओवर में महज 50 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। कंधावली टीम के संतोष ने चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। उन्हें सतेन्द्र सिंह राठौर के हाथों ट्राफी प्रदान की गयी। उल्लेखनीय है कि पांच नदियों के महासंगम के नजदीक यह चैंपियनशिप 1857 के क्रांतिवीरों की स्मृति में हो रही है।

जिसमें जालौन, औरैया, इटावा और भिंड के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस दौरान चंबल अंचल के महान क्रांतियोद्धा इमरान खां को नमन किया। पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप के संस्थापक लेखक डॉ. शाह आलम राना ने क्रांतिवीर इमरान खां का जिक्र करते हुए बताया कि तालेपुर के इमरान खां ने 1857 की क्रान्ति में आजादी के लिए पूरे परिवार के साथ शहादत दी थी।
Top