औरैया, 21 फरवरी (हि. स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भीखापुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हत्या करके भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए थे। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया। गांव में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गई थी।
भीखापुर का मजरा बरीपुर माफी निवासी बबलू सेंगर और रामवीर राजावत में पुरानी रंजिश है। बताते हैं कि बबलू सेंगर के भाई की वर्चस्व में हत्या हो गई थी। हत्या का आरोप रामवीर के फौजी भाई कमल पर लगा था। इस मामले में कमल न्यायालय से बरी हो गया। बबलू सेंगर औरैया में रहने लगे और जिला न्यायालय में फौजदारी के वकील थे। रामवीर सिंह राजावत गांव में शिक्षामित्र हैं। सोमवार को गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम में था। जिसमें बबलू सेंगर और रामवीर दोनों पहुंचे। दोनों ने तेरहवीं भोज किया। इसी दौरान वर्चस्व को लेकर कमेंटबाजी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बबलू सेंगर ने शिक्षा मित्र रामवीर की हत्या कर दी। हत्या से हड़कम्प मच गया। रामवीर के परिजन व अन्य ग्रामीण दौड़े और भाग रहे एक युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। घटना से गांव में दहशत फैल गई। बड़ी घटना होते देख पुलिस अधीक्षक चारू निगम भी गांव पहुंच गई थी।