मेलबर्न, 23 जनवरी (हि.स.)। बेलारुस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सबालेंका ने अंतिम 16 में बेलिंडा बेनकिक को हराकर अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
सबालेंका ने पहले सेट में ब्रेक डाउन से वापसी करते हुए 87 मिनट तक चले मैच में 12वीं वरीय बेनकिक को 7-5, 6-2 से हराया।
जीत के बाद डब्ल्यूटीए.कॉम ने सबालेंका के हवाले से कहा, "कोर्ट पर आज के अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। बेनकिक अविश्वसनीय खिलाड़ी है। मैंने अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन मैच में वापसी करने में सक्षम थी। कोर्ट पर मानसिकता से सुपर खुश हूं। जिस तरह से मैं अभी काम कर रही हूं, जिस तरह से मैं अभी कोर्ट पर हूं, यह नई शुरुआत है, और यह अगला कदम है।"
मार्गरेट कोर्ट एरिना में खेले गए एक अन्य मुकाबले में, क्रोएशिया की डोना वेकिक ने चेक गणराज्य की लिंडा फ्रुहविर्टोवा को हराकर अपने करियर के दूसरे ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वेकिक ने फ्रुहविर्टोवा को दो घंटे और 7 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 1-6, 6-3 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया।