Logo
Header
img

एवीसी महिला चैलेंजर वॉलीबॉल टूर्नामेंट : पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। भारतीय सीनियर महिला वॉलीबॉल टीम ने इंडोनेशिया में चल रहे चौथे एवीसी महिला चैलेंजर के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 (13-25, 25-16, 25-22, 25-14) से हरा दिया। यह टूर्नामेंट 25 जून तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रहीं, जिन्हें तीन-तीन के चार ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया और कजाकिस्तान के साथ शामिल है। ग्रुप ए में इंडोनेशिया, मकाऊ और फिलीपींस की टीमें हैं। ग्रुप बी में हांगकांग, चीनी ताइपे और ईरान हैं, जबकि ग्रुप डी में उज्बेकिस्तान, मंगोलिया और वियतनाम हैं। प्रारंभिक चरण के बाद दूसरे चरण में समूह ए और सी की शीर्ष दो टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी, जबकि समूह बी और डी की शीर्ष दो टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही भारतीय टीम इस प्रकार है- आर. अवस्थी,हेमलता, सूर्या एस.,के.एस जीनी, निर्मल (कप्तान), वाला चेतना, जॉनसन जिंसी, केपी अनुश्री, अश्वनी के, शिल्पा आर.एस, एंजल जोसेफ, अनन्या दास, एस. शालिनी, सारन्या एन.एस।
Top