Logo
Header
img

एटीएफ की कीमत में 2.3 फीसदी की कटौती, सस्ता हो सकता है हवाई सफर

नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स)। हवाई सफर करने वाले यात्रियों को राहत देने वाली खबर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में गिरावट आने के बाद एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) के भाव में 2.3 फीसदी की कटौती की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने एटीएफ की कीमत 2.3 फीसदी घटा दी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने गुरुवार को जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 2.3 फीसदी घटाकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। एटीएफ के दाम में कटौती से विमानन कंपनियों को खासी राहत मिलेगी। जानकारों का मानना है कि तेल कंपनियों के एटीएफ के दाम में कटौती से हवाई टिकटों की कीमत कम हो सकती है। दरअसल, विमानों की परिचालन लागत में से लगभग 40 फीसदी हिस्सा विमान ईंधन का होता है। गौरतलब है कि एटीएफ के दाम में प्रत्येक महीने की पहली तारीख को संशोधन किया जाता है।
Top